Saphala Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। वहीं एक शुक्ल पक्ष में तो दूसरी कृष्ण पक्ष में। यहांं हम बात करने जा रहे हैं सफला एकादशी के बारे में, जो हर साल पौष महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ती है। इस साल सफला एकादशी 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। सफला एकादशी के दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के सभी काम सफल होते हैं और उसे जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा है। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और तिथि…
सफला एकादशी 2025 तिथि (Saphala Ekadashi 2025 Tithi)
वैदिक पंचांग के मुताबिक पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 14 दिसंबर को रात 08 बजकर 47 मिनट पर आरंभ होगी। वहीं, इसका अंंत 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 08 मिनट पर होगा। ऐसे में पंचांग को देखते हुए 15 दिसंबर को सफला एकादशी व्रत रखा जाएगा।
सफला एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त (Saphala Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार सफलता एकादशी पर अभिजीत मुहूर्त बन रहा है। यह मुहूर्त दोपहर में 11 बजकर 56 मिनट से शुरू हो रहा है जो कि 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। इस समय में आप पूजा- अर्चना कर सकते हैं।
सफला एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप (Saphala Ekadashi 2025 Mantra)
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
ॐ नमो नारायणाय
लक्ष्मी विनायक मंत्र –
दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
सफला एकादशी का महत्व
सफला एकादशी पर पूजा करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है। साथ ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ होता है। इस दिन जो भी मनोकामना होती है उसे कहने से वह जरूर पूर्ण होती है।
