Ring Finger Samudrik Shastra: ज्योतिष शास्त्र में जैसे व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके भविष्य के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों के आकार और बनावट के आधार पर विश्लेषण किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं अनामिका उंगली के बारे में, जिसको देखकर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के पास कितना धन रहेगा। आइए जानते हैं…

होते हैं टाइकून बिजनेसमैन

अनामिका उंगली को रिंग फिंगर कहा जाता है। सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर किसी व्यक्ति की रिंग फिंगर पर एक सरल खड़ी रेखा निकलकर उंगली के पहले पर्व तक चली जाए तो ऐसी रेखा वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहती है। साथ ही ऐसे लोग कम समय में ही समाज में अच्छी पहचान बना लेते हैं। ये लोग टाइकून बिजनेसमैन भी होते हैं।

अनामिका उंगली हो लंबी

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अनामिका उंगली अगर तर्जनी उंगली यानी हाथ की सबसे पहली उंगली से बड़ी हो तो ऐसे लोगों के चेहरे पर एक तेज होता है। साथ ही ये लोग अपने उसूलों के पक्के होते हैं और ये किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं। चाहें इनका कितना भी नुकसान क्यों नहीं हो जाए। लेकिन ये लोग अपने जीवनसाथी से बहुत प्यार करते हैं।

स्वतंत्रता होती है प्रिय

वहीं अगर किसी व्यक्ति की तर्जनी उंगली की लंबाई और अनामिका उंगली की लंबाई एक बराबर हो तो ऐसे व्यक्ति साहसी और निडर होते हैं। साथ ही ये लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं। वहीं ये लोग खुलकर पैसा खर्च करते हैं। इनको स्वतंत्रता पसंद होती है। ये लोग हर काम अपनी मर्जी से करते हैं। इनको किसी का दबाव पसंद नहीं होता है। यह व्यक्ति अपने भाग्य का खुद निर्माता होता है। जीवन में वह जिस काम में हाथ डालता है, उसमें सफलता पाता है। वहीं ये लोग बातचीत करने में चतुर होते हैं। 

अनामिका हो छोटी

सामुद्रिक शास्त्र में अनामिका उंगली का छोटा होना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ऐसे लोगों को जिंदगी भर संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही ये लोग किसी के साथ धोखा भी दे सकते हैं। जिस कारण इनको बदनामी भी झेलनी पड़ सकती है।