How to tie Rakhi to Laddu Gopal Ji: आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई सालों बाद ऐसा संयोग बना है जब राखी पर भद्रा और पंचक का साया नहीं रहेगा। लेकिन राहुकाल थोड़ी सी बाधा डाल सकता है। यह दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक होता है। रक्षाबंधन के खास मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही बदले में भाई अपने बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं और उन्हें उपहार देकर अपना प्रेम जाहिर करते हैं। वहीं, इस दिन भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा है, खासकर लड्डू गोपाल को। मान्यता है कि इससे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को राखी बांधने का सही तरीका क्या है? बता दें कि शास्त्रों में लड्डू गोपाल को राखी बांधने के भी कुछ धार्मिक नियम बताए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसकी सही विधि के बारे में…
रक्षाबंधन आज, राखी बांधने के लिए मिलेंगे कुछ ही घंटे, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
रक्षाबंधन 2025 पर भाई से पहले लड्डू गोपाल को बांधे राखी
रक्षाबंधन के खास मौके पर लड्डू गोपाल को भी राखी बांधी जाती है। शास्त्रों में इसके लिए नियम भी बताए गए हैं। इस दिन बहन को भाई से पहले लड्डू गोपाल को राखी बांधनी चाहिए। इस बात का खास ध्यान रखें कि राखी बांधने से पहले ठाकुर जी को स्नान करवाकर उन्हें नए कपड़े जरूर पहनाएं।
कान्हा जी को ऐसी राखी बांधें
अगर आप लड्डू गोपाल के लिए राखी लेने जा रहे हैं तो उनके लिए रेशमी धागों से बनी पीली, गुलाबी या लाल रंग की राखी ही चुनें, क्योंकि ये रंग शुभ माने जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें नीले या काले रंग की राखी कभी न पहनाएं।
लड्डू गोपाल का करें तिलक
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद केसर, चंदन, रोली और हल्दी को गंगाजल में मिलाकर शुभ तिलक तैयार करें, फिर इस तिलक को श्रद्धा से लड्डू गोपाल के मस्तक पर लगाएं।
लड्डू गोपाल का मुंह मीठा करवाएं
रक्षाबंधन के दिन लड्डू गोपाल को घर पर बनी खीर या सूजी का हलवा अर्पित करें। ध्यान रखें कि उन्हें कभी भी बाजार की मिठाइयों का भोग न लगाएं, घर के पवित्र हाथों से बना प्रसाद ही श्रेष्ठ माना जाता है।
लड्डू गोपाल का उपहार
लड्डू गोपाल को रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद उन्हें एक छोटा सा उपहार जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि इस दिन भगवान को उपहार देने से उसका फल दस गुना होकर भक्त को वापिस मिलता है।
दीपक
लड्डू गोपाल को राखी बांधने और उपहार अर्पित करने के बाद एक दीपक जलाकर उनकी आरती करें। इसके बाद आप अपनी भाई को राखी बांध सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।