Raksha Bandha 2025 Shani Budh Rahu Ketu Vakri: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते रहते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें इस साल रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं इस साल रक्षाबंधन पर 4 ग्रह वक्री अवस्था में संचरण करेंगे। मतलब बुध, शनि और राहु- केतु उल्टी चाल चलेंगे। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
प्रेमानंद महाराज ने बताया ये 6 चीजें इंसान को बनाती हैं कंगाल और रोगी, आज ही बना ले इनसे दूरी
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों के लिए रक्षाबंधन पर 4 ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं नौकरी कर रहे जातकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। अविवाहित जातकों के लिए रिश्ता आने का योग है। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और साझेदारी के व्यवसाय में बड़ा मुनाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
चार ग्रहों का वक्री होना वृश्चिक राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही जॉब कर रहे जातकों को मेहनत का फल मिलेगा और किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा। वहीं मानसिक सुकून रहेगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो जाएगी। इंवेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। से लाभ होने के साथ ही संतान से शुभ समाचार मिल सकते हैं।
सावन के अंतिम शनिवार पर करें इस स्त्रोत का पाठ, भोलेनाथ के साथ शनि देव होंगे प्रसन्न, धन- समृद्धि की होगी प्राप्ति
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए 4 ग्रह का वक्रा होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में सफलता और नए कौशल सीखने के लिए अनुकूल रहेगा। इस समय आपको हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी और लंबी दूरी की यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही कारोबारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।