Rahu Ke Upay: वैदिक ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है, जिसका स्वभाव रहस्यमयी और अनिश्चित होता है। यही कारण है कि राहु व्यक्ति को कभी शुभ तो कभी अशुभ फल प्रदान करता है। ऐसा कहा जाता है कि राहु ग्रह अगर कुंडली में नकारात्मक और अशुभ स्थित हों तो व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता है और वह जीवनभर संघर्ष से घिरा रहता है। साथ ही, ऐसे लोगों को मानसिक अशांति, क्रोध, भय, आर्थिक संकट और जीवन में अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं राहु को मजबूत करने के सरल उपाय…
500 साल बाद बनेंगे हंस समेत 3 राजयोग, दिवाली बाद इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग
राहु को शांत करने के सरल उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए दांपत्य जीवन में और ससुराल पक्ष के साथ सम्मानपूर्वक एवं मधुर व्यवहार करना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए।
- ज्योतिष की मानें तो गुरुवार के दिन किसी पीले वस्त्र, चना दाल या हल्दी का दान करने से भी राहु शांत होता है। साथ ही, जरूरतमंदों को भोजन करवाना भी शुभ माना जाता है।
- राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुरी आदतों और नकारात्मक संगति से दूर रहना चाहिए।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में शौचालय और सीढ़ियां सही दिशा में बनाई जाएं, तो राहु से जुड़ी परेशानियां समाप्त हो जाते हैं।
- शनिवार को या राहुकाल के दौरान राहु की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
- मान्यता है कि काल भैरव, भगवान शिव और मां दुर्गा की पूजा करने से राहु दोष से छुटकारा मिलता है।
- राहु के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आप ज्योतिषी की सलाह से गोमेद रत्न भी धारण कर सकते हैं। इसे चांदी की अंगूठी में बनवाकर शनिवार के दिन पहनना चाहिए।
राहु मंत्र का जाप
राहु के दुष्प्रभावों से बचने के लिए नियमित रूप से स्नान के बाद ‘ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से राहु दोष का असर कम होने लगता है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।