Rahu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पापी ग्रह राहु एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है। इस समय राहु मेष राशि में विराजमान है। वहीं 30 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर अपनी वक्री चाल चलते हुए मेष राशि से निकलकर देव गुरु की राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में राहु पहले भाव में प्रवेश कर रहे हैं। राहु के इस गोचर से कई राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है। जहां राहु के गोचर करने से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जानिए राहु के मीन राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को रहना होगा सतर्क।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में राहु द्वादश भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। धर्म-कर्म में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। लेकिन कई बार मन भटक सकता है। इसके साथ ही बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। बिजनेस और नौकरी पेशा लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अचल संपत्ति से संबंधित मामलों में हार का सामना करना पड़ सकताहै। इसलिए थोड़ा संभलकर कोई भी कदम उठाएं।
वृषभ राशि (Vrishabh Zodiac)
इस राशि में राहु एकादश भाव में गोचर करेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कई इच्छाएं पूरी नहीं होगी। ऐसे में थोड़ा तनाव में रह सकते हैं। निवेश या फिर पैसों से संबंधित मामलों में निर्णय थोड़ा संभलकर लें, क्योंकि इससे आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। बेकार में किसी से उलझने से बचें। वाद-विवाद से आपको ही घाटा मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में राहु अष्टम भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस, नौकरी के साथ-साथ सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के निवेश करने से बचें,इससे आपका पैसा डूब सकता है। इसके साथ ही किसी को भी पैसा उधार में न दें, वरना नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।