Grahan Dosh In Kumbh: पंचांग के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 6 सितंबर को चंद्रमा ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां राहु ग्रह पहले सी ही स्थित हैं। ऐसे राहु और चंद्रमा की युति कुंभ राशि में बनने जा रही है। जिससे ग्रहण योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि धनहानि और सेहत खराब के योग बन रहे हैं। साथ ही परिवार के लोगों के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है। आइए जानते हैं राशियां कौन सी हैं…
50 साल बाद सूर्य की राशि में बनेगा पावरफुल चतुर्ग्रही योग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए ग्रहण योग हानिकारक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु और चंद्रमा की युति आपकी गोचर कुंडली से छठे स्थान में बनेगी। इसलिए इस अवधि में आपको गुप्त शत्रु थोड़े परेशान हो सकते हैं। साथ ही जरूरी काम रुक सकते हैं। वहीं इस सयम सेहत का भी ध्यान रखें। इस दौरान आर्थिक मामलों में भी उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिए फिजूल खर्च से बचें और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए ग्रहण योग प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु और चंद्रमा की युति आपकी राशि से अष्टम भाव पर बनेगी। इसलिए इस समय कोल्ड, सर्दी, बुखार आ सकता है। वहीं इस समय आपको कार्यस्थल पर थोड़ी परेशानी हो सकती है। ऑफिस या कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों पर सभी की नजर रहेगी, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं। यदि नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो बिना सलाह लिए कोई बड़ा फैसला न लें। वहीं वाहन सावधानी से चलाएं।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
ग्रहण योग आप लोगों के लिए थोड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से 12वें भाव में बनेगा। जिससे इस दौरान आपको फिजूल खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं इस समय आप कोई नई डील फाइनल करने से बचे, क्योंकि नुकसान के योग बन रहे हैं। इस समय निवेश करने से बचें, और यदि जरूरी हो तो अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही कोई निर्णय लें। वहीं समय यात्राओं से बचना चाहिए।