भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा (Mathura) में गुरुवार (6 सितंबर) को उनकी प्रिय राधा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राधा अष्टमी (Radha Ashtami Celebration) की धूम बरसाने में सबसे ज्यादा होती है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यान मध्यरात्रि के समय जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में दर्शनीय साज-सज्जा के चलते देश ही नहीं विदेशों से आए श्रद्धालुओं के लिए भी ये पल बेहद खास बन गए।

विदेशी फूलों से हुई थी सजावटः कई देशों से आए लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा रानी के जयकारे लगाए और जमकर भजनों का लुत्फ उठाया। यूं तो पूरे ब्रज में जबर्दस्त उत्साह देखा गया लेकिन राधा के गांव बरसाने के मंदिरों में अलग ही छटा बिखरी थी। यहां सजावट के लिए विदेशों से भी खास फूल मंगवाए गए थे। मंदिरों में भजनों और ढोलक की थाप पर देशी-विदेशी सब जमकर झूमे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार राधा का जन्म लगभग 5 हजार साल पहले हुआ था।

National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: सभी टॉप ब्रेकिंग खबरों के लिए क्लिक करें


राधा कुंड में स्नान से मिलता है संतान सुखः मथुरा में राधा कुंड के नाम से एक प्रसिद्ध स्थल है। मान्यता है कि यहां स्नान करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। वहीं माना जाता है कि यहां स्नान से सारे पाप दूर हो जाते हैं। राधा कुंड को श्याम कुंड के नाम से भी जाना जाता है। यह गोवर्धन से करीब पांच किमी दूर है। बता दें कि हाल ही में जन्माष्टमी पर भी मथुरा-वृंदावन में हर साल की तरह जमकर उत्सव मनाया गया था। मंदिरों की धरती मथुरा में हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। यहां गोकुल, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन आदि जगहों पर पर्यटकों का आवाजाही बनी रहती है।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी