Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज के आजकल कई वीडियो सोशल मीडया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह लोगों को भगवत प्राप्ति का मार्ग बता रहे हैं। साथ ही भक्तों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। वीडियो में प्रेमानंद महाराज ती बातें सरल और साफ भाषा में हैं। आपको बता दें कि संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज एक महान कथा वाचक हैं और वह वृंदावन के केलीकुंज स्थान पर रहते हैं। साथ ही वह राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं। वहीं प्रेमानंद महाराज जी की शिक्षाएं आज समाज में जागरुकता फैला रही हैं। उनका आध्यात्मिक ज्ञान कलयुग में प्रकाश के समान हैं। साथ ही आपको बता दें कि महाराज जी सत्संग के माध्यम से लोगोंं के प्रश्नों के उत्तर देते हैं। साथ ही आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं। वहीं कई क्रिकेटर और बॉलीबुड के सेलिब्रिटी महाराज जी से मिल चुके हैं। वहीं महाराज जी के गुरु श्री गौरांगी शरण महाराज हैं, जिनके महाराज जी समय- समय पर दर्शन करते हैं। साथ ही महाराज जी सुबह लोगों को दर्शन देते हैं।
प्रेमानंद महाराज ने बताया जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा, भगवान कृष्ण होंगे प्रसन्न, हर मनोकामना होगी पूरी, करियर और कारोबार भी चमकेगा
वहीं महाराज जी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि ऐसे वो कौन सी चीजें हैं जो व्यक्ति के कंगाली का कारक बनती हैं। जिस पर प्रेमानंद महाराज जी ने उत्तर दिया कि इच्छा और वासनाओं के विकार इंसान के जीवन में बहुत बड़ी परेशनी का कारक बनते हैं। विकार धीरे- धीरे जीवन को नासमझी की ओर ले जाते हैं और कंगाल बना देती हैं। जिसमें 6 विकार प्रमुख रूप से शामिल है- काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और मत्सर।
30 साल बाद जन्माष्टमी पर शनि और राहु-केतु बना रहे दुर्लभ संयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
यह भी पढ़ें:
महाराज जी ने आगे कहा कि यह 6 दोष इंसान को रोगी और सर्वनाश के कारण बनते हैं। काम- मतलब असहज इच्छाओं, क्रोध- मतलब जल्दी गुस्सा आना, लोभ- जरूरत से ज्यादा चाह लेना, मोह- किसी से इतना जुड़ाव हो जाना कि उससे अलग होने की सोच भी नहीं सकते, मद- मतलब घमंज, मत्सर- मतलब जलना। प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि जब कोई हमसे आगे बढ़ता है तो हममे जलन की भावना उत्पन्न हो जाती है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि अगर इन विकारों पर जीत बोलनी है तो हमको भगवान का भजन और नाम जप करना चाहिए।
12 महीने बाद बुध की राशि में बनेगा पावरफुल बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर और कारोबार में तरक्की के योग