Premanand Ji Maharaj on Laddu Gopal While Travelling: बहुत से श्रीकृष्ण भक्त प्रभु के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा करते हैं। भक्त उन्हें रोज सुबह बच्चों की तरह उठाते हैं, नहलाते हैं और विधि-विधान से भोग भी लगाते हैं। शास्त्रों में भी लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा को लेकर कई नियम बताए गए हैं। ठाकुर जी की देखभाल बच्चों की तरह की जाती हैं। लेकिन कई बार लोगों को घर से बाहर जाना पड़ता है, ऐसे में उनके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि जब वे किसी जरूरी काम या तीर्थ यात्रा पर जाते हैं, तो क्या लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जा सकते हैं या नहीं? वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से कुछ समय पहले एक भक्त ने यही सवाल किया था कि कहीं जाने पर लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस पर प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा…
प्रेमानंद महाराज ने बताया ये 6 चीजें इंसान को बनाती हैं कंगाल और रोगी, आज ही बना ले इनसे दूरी
लड्डू गोपाल का अपने साथ बाहर ले जा सकते हैं या नहीं?
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, आप लड्डू गोपाल को श्रद्धा और सावधानी से अपने साथ यात्रा पर ले जा सकते हैं। विशेष रूप से किसी धार्मिक जगहों पर लड्डू गोपाल को ले जाना बेहद शुभ माना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आप जैसे अपने छोटे बच्चे को अकेला नहीं छोड़ते हैं, वैसे ही लड्डू गोपाल की सेवा में भी वही अपनापन और ध्यान जरूरी है। लड्डू गोपाल को अपने साथ बाहर ले जाते समय उनके लिए साफ वस्त्र, आसन, भोग, जल आदि भी जरूर लेकर जाएं।
यह भी पढ़ें:
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि भक्तों को लड्डू गोपाल की देखभाल बच्चे की तरह करनी चाहिए। महाराज जी ने कहा कि इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि वह भगवान हैं इसलिए विधिपूर्वक ही उनकी पूजा करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे प्रभु नाराज हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।