Gajkesri Rajyog 2025: पंचांग के मुताबिक इस साल पितृ पक्ष का आरंभ 7 सितंबर से हो रहा है और यह 21 सितंबर को खत्म होगा। पिृत पक्ष लगभग 15 दिनों तक चलता है। वहीं इन दिनों में पूर्वजों के निमित्त श्राद्ध और तर्पण करने का विधान है। वहीं आपको बता दें कि पितृ पक्ष के दौरान गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है। आपको बता दें कि चंद्र ग्रह 14 सितंबर को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पर गुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों की किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन राशियों को आक्समिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धन- समृद्धि के लिए आज चंद्र ग्रहण के दौरान करें इन प्रभावशाली मंत्रों और स्त्रोत का पाठ, करियर और कारोबार में बनेंगे तरक्की के योग
तुला राशि (Tula Zodiac)
गजकेसरी राजयोग का बनना आप लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्तान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में आपकी पहचान बढ़ेगी। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा और प्रेम संबंधों में भी मिठास आएगी।
20 घंटे बाद शनि की राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव, आकस्मिक धनलाभ के साथ करियर में तरक्की के योग
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही दीशुदा जिंदगी में प्यार और समझदारी बढ़ेगी। पढ़ाई करने वालों को अच्छे मार्गदर्शन और रिजल्ट मिलेंगे। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, जिससे आप हर काम में उत्साह से जुटेंगे। वहीं इस दौरान आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती सकती है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगो की पदोन्नति हो सकती है। वहीं कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस अवधि में आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे। पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। साथ ही इस समय को बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है।