Gajkesri Rajyog 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है और यह 21 सितंबर को समाप्त होगा। आपको बता दें कि चंद्र ग्रह 14 सितंबर को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पर गुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। वहीं मन प्रसन्न रहेगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
Numerology: बड़े कारोबारी बनते हैं इन मूलांक वाले लोग, शनि देव की रहती है विशेष कृपा, देश- दुनिया में मिलता है खूब सम्मान और शोहरत
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
गजकेसरी राजयोग बनना कन्या राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं लेखन, शिक्षण, या मीडिया से जुड़े लोग विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नई जॉब का प्रस्ताव या प्रमोशन मिल सकता है। यात्राएं फायदेमंद होंगी और बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा। आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे। पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संंबंध मजबूत रहेंगे।
सिंंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय़ के नए माध्यमों से आप धन कमा सकते हैं। वहीं नौकरी में तरक्की या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
Numerology: बड़े कारोबारी बनते हैं इन मूलांक वाले लोग, शनि देव की रहती है विशेष कृपा, देश- दुनिया में मिलता है खूब सम्मान और शोहरत
वृष राशि (Taurus Zodiac)
गजकेसरी राजयोग का बनना वृष राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस योग के प्रभाव से वृषभ राशि के लोग अपनी वाणी और संचार कौशल से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। आप हर काम को जोश के साथ करेंगे। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएंं सफल होंगी। साथ ही व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है।