Pitru Paksha 2023: वैदिक पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हुए हैं और वह 14 अक्टूबर तक चलेंगे। आपको बता दें कि इन दिनों में तर्पण और श्राद्ध करने का विधान है। मान्यता है कि पितृपक्ष में पितरों की आत्मा अपने परिवार वालों को आर्शीवाद देने के लिए धरती लोक पर आते हैं। वहीं तर्पण और श्राद्ध करने से पितृगण प्रसन्न होते हैं और वह सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वहीं ज्योतिष में पितृ पक्ष के दौरान पितृ स्त्रोत का पाठ करने का विधान बताया है। क्योंकि इस स्त्रोत का पाठ करने से पितृगण प्रसन्न होते हैं और जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उन्हें इसके पाठ से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं इस स्त्रोत के बारे में…
पितृ स्त्रोत…
1. अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम् ।
नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम् ।।
2. इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा ।
सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् । ।
3. मन्वादीनां च नेतार: सूर्याचन्दमसोस्तथा ।
तान् नमस्यामहं सर्वान् पितृनप्युदधावपि ।।
4. नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा ।
द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि: ।।
5. देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान् ।
अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येहं कृताञ्जलि: ।।
6. प्रजापते: कश्पाय सोमाय वरुणाय च ।
योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि: ।।
7. नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु ।
स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे ।।
8. सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा ।
नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम् ।।
9. अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम् ।
अग्रीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत: ।।
10. ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्रिमूर्तय: ।
जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण: ।।
तेभ्योखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतामनस: ।
नमो नमो नमस्तेस्तु प्रसीदन्तु स्वधाभुज ।।
पितृ पक्ष तिथियां 2023
पूर्णिमा का श्राद्ध : 29 सितंबर 2023
प्रतिपदा का श्राद्ध : 29 सितंबर 2023
द्वितीया तिथि का श्राद्ध : 30 सितंबर 2023
तृतीया तिथि का श्राद्ध : 1 अक्टूबर 2023
चतुर्थी तिथि श्राद्ध: 2 अक्टूबर 2023
पंचमी तिथि श्राद्ध : 3 अक्टूबर 2023
षष्ठी तिथि का श्राद्ध : 4 अक्टूबर 2023
सप्तमी तिथि का श्राद्ध : 5 अक्टूबर 2023
अष्टमी तिथि का श्राद्ध : 6 अक्टूबर 2023
नवमी तिथि का श्राद्ध : 7 अक्टूबर 2023
दशमी तिथि का श्राद्ध : 8 अक्टूबर 2023
एकादशी तिथि का श्राद्ध : 9 अक्टूबर 2023
मघा तिथि का श्राद्ध : 10 अक्टूबर 2023
द्वादशी तिथि का श्राद्ध : 11 अक्टूबर 2023
त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध : 12 अक्टूबर 2023
चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध : 13 अक्टूबर 2023
सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तिथि का श्राद्ध : 14 अक्टूबर 2023
