Parivartini Ekadashi 2025 Upay: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है, जो हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की तिथि को आता है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। वहीं, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करना और व्रत रखना अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत करने और पूजा करने से जातकों को अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है और श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में यदि आप भी इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो तुलसी से जुड़े उपाय अवश्य करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं, परिवर्तिनी एकादशी पर तुलसी से जुड़े उपाय विस्तार से…
परिवर्तिनी एकादशी 2025 की तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार 3 सितंबर को सुबह 04 बजकर 54 मिनट पर एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है। इसका अंत 4 सितंबर को सुबह 04 बजकर 22 मिनट पर है। ऐसे में 3 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।
15 सितंबर से पलट सकती है इन राशियों की किस्मत, 1 साल बाद शुक्र करेंगे सूर्य के घर में प्रवेश, धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के योग
परिवर्तिनी एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 35 मिनट से लेकर 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। आप इस अवधि में श्रीहरि की उपासना कर सकते हैं।
परिवर्तिनी एकादशी 2025 के उपाय
दुख-संकट दूर करने के लिए
भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय माना जाता है। इसलिए परिवर्तिनी एकादशी के दिन विष्णु जी के भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर भोग को स्वीकार करते हैं और साधक को व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां, दुख और संकट भी दूर होने लगते हैं।
माता तुलसी को प्रसन्न करने के उपाय
परिवर्तिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद माता तुलसी को लाल चुनरी, सिंदूर और रोली अर्पित करें और 5 या 7 परिक्रमा लगाएं और मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-संपत्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो परिवर्तिनी एकादशी के दिन तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में लपेट लें और इसे घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। मान्यता है कि इससे आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।