Itching In Foot Means: ज्योतिष शास्त्र में जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में मौजूद ग्रहों का विश्लेषण करके उसके व्यक्तित्व, नेचर और भविष्य के बारे में पता चलता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर अंगों की बनावट और आकृति का विश्लेषण करके फलित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सामुद्रिक शास्त्र में अंगों के फड़कने और खुजली का भी एक खास मतलब बताया गया है। मतलब अचानक से होने वाली खुजली आपके भविष्य के बारे में शुभ-अशुभ संकेत देती है। ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं कि यदि पैर के तलवे में अचानक से खुजली होने लगे तो इसका समुद्र शास्त्र में क्या अर्थ होता है। आइए जानते हैं…
दाएं पैर में होने लगे खुजली
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर आपके दाएं पैर फिर पैर के तलवे में अनाचक से खुजली हो रही है और वह रुक नहीं रही है तो यह बेहद शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है और यह यात्रा लाभप्रद रहेगी। वहीं आपकी कोई योजना सफल हो सकती है।
बाएं पैर में खुजली होने का अर्थ
अगर आपके बाएं पैर में खुजली होने लगे तो यह एक अशुभ संकेत है। साथ ही इसका मतलब है कि आप अगर आने वाले दिनों में किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो रुक जाएं। क्योंकि आपको नुकसान हो सकता है। वहीं आपको यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको धन की हानि हो सकती है।
दाएं और बाएं हाथ में खुजली होना
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार हाथ में या फिर हथेलियों में खुजली होना शुभ और अशुभ दोनों होता है। मतलब अगर किसी व्यक्ति के दांए हाथ में खुजली हो तो उसे धन की प्राप्ति हो सकती है। कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। साथ ही कोई शुभ सूचना मिल सकती है। वहीं अगर बाएं हाथ में खुजली हो तो आपके हाथ से धन खर्च हो सकता है या फिर आपको किसी कार्य में धन की हानि हो सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में आपको किसी को धन उधार नहीं देना चाहिए। वरना धन डूब सकता है। वहीं बाएं अंग में खुजली होना बीमारी का संकेत है। आपके घर में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है।