किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जिन लोगों का जन्म हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। मूलांक 9 के जातकों के स्वामी मंगल ग्रह हैं। मंगल ग्रह के स्वभाव की तरह ही इस मूलांक के लोग बेहद ही क्रोधी और जिद्दी स्वभाव के होते हैं। यह किसी की भी बात नहीं मानते हैं। हालांकि, इन लोगों में साहस की बिल्कुल भी कमी नहीं होती। चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना मूलांक 9 के जातकों को बेहद अच्छा लगता है।

मूलांक 9 वाले जातकों का स्वभाव: मंगल ग्रह चमकीला और तेजस्वी ग्रह है। इस ग्रह को तेज का प्रतीक माना जाता है। इसलिए मूलाकं 9 के लोग थोड़े रौब वाले होते हैं। साथ ही यह बेहद ही ऊर्जावान और जिद्दी किस्म के भी होते हैं।

हालांकि, स्वभाव से गुस्सैल और जिद्दी होने के बाद भी यह लोग किसी को हानि पहुंचाने से बहुत ही डरते हैं। इन लोगों को आरामदायक जीवन जीने का काफी शौक होता है।

मूलांक 9 के जातकों की विशेषताएं-

-इस मूलांक के लोगों में साहस की बिल्कुल भी कमी नहीं होती। साथ ही यह बेहद ही स्वाभिमानी होते हैं। अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए यह लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस मूलांक के ज्यादातर लोग लंबे कद वाले और कठोर शरीर के होते हैं। इन बर्थ डेट वालों के एक से अधिक प्रेम संबंध होने के रहते हैं चांस 

-मूलांक 9 के जातकों का दिमाग काफी तेज होता है, यह बेहद ही बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं। पढ़ाई-लिखाई में इनकी विशेष रूचि होती है। यह अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं। इस मूलांग के लोगों को शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने में थोड़ी रुकावट आती है, लेकिन समय के साथ यह अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं।

-मूलांक 9 के जातक शारिरिक और मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ रहते हैं। यह लोग हर मुश्किल का डटकर सामना करने वाले होते हैं। किसी भी समस्या को देखकर यह घबराते नहीं हैं। प्रतिभा के धनी होने के साथ ही इन लोगों में बड़े से बड़े कामों को चुटकियों में करने की क्षमता होती है।

-मूलांग 9 के स्वामी मंगल ग्रह हैं। मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण इन लोगों को छोटी-से-छोटी बातों पर गुस्सा आने लगता है। हालांकि, कुछ ही देर में यह लोग अपने गुस्से को शांत भी कर लेते हैं।