ज्योतिष शास्त्र में जन्मतिथि का बेहद अधिक महत्व होता है। जिन लोगों का जन्म महीने की 12 तारीख को होता है उन लोगों पर ब्रहस्पति ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। इन लोगों में साहस की बिल्कुल भी कमी नहीं होती और साथ ही इनमें नेतृत्व करने वाले गुण भी होते हैं। 12 तारीख को जन्मे लोग स्पष्टवादी स्वभाव के होते हैं। यह अपने कामों के प्रति बेहद ही सचेत रहते हैं। अनुशासन प्रिय होने के कारण यह लोग अपने काम के प्रति बेहद ही कठोर रहते हैं। यह लोग किसी भी काम में कोई ढिलाई पसंद नहीं करते। इनके स्वभाव के कारण ही कई बार लोग इनके विरोधी बन जाते हैं।
बेहद ही रोमांटिक होते हैं: 12 तारीख को जन्मे जातक प्रेम के मामले में बेहद ही रोमांटिक होते हैं। उन्हें जीवन में परफेक्ट पार्टनर मिलते हैं। हालांकि, प्यार के मामले में यह लोग दिल की नहीं बल्कि अपने दिमाग की सुनते हैं। यह लोग प्यार के मामले में बेहद ही लकी होते हैं। उन्हें अच्छा जीवनसाथी खोजने के लिए ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं पड़ती। ये रिश्तों को अधिक महत्व देते हैं। किस्मत से इन बर्थ डेट वाले लोगों के पास दौलत की नहीं होती कमी
करियर: ये लोग एक्टिंग, टीचिंग, पत्रकारिता, काउंसलिंग आदि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। ये नौकरी और व्यवसाय के मामले में बेहद ही भाग्यशाली होते हैं। अपने आत्मविश्वास, धैर्य और शांत चित से यह लोग हर चीज में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
बता दें कि 12 तारीख को जन्मे जातकों का लकी नबंर 3 होता है। उनका लकी कलर पीला और गुलाबी तो वहीं, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन इनके लिए बेहद ही शुभ माने जाते हैं। साथ ही जनवरी और जुलाई के महीने बेहद ही अच्छे होते हैं। ये लोग थोड़ी ही मेहनत में बड़ी सफलता प्राप्त हो जाती है। ऐसे में बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इन लोगों को काफी मेहनत करनी चाहिए।