Jaya Kishori Motivational Video: जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, जिन्होंने केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। साथ ही किशोरी जी ‘आधुनिक युग की मीरा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।
आपको बता दें कि साल 1995 में जन्मीं जया 7 साल की छोटी उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ गई थीं और दीक्षा लेने के बाद उनका नाम जया शर्मा से जया किशोरी पड़ गया। उन्होंने छोटी उम्र में ही ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्री मद् भागवत कथा’ करना शुरू कर दिया था।
वहीं किशोरी जी अक्सर अपने प्रेरक वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं, जिसमें वह लोगों को नई-नई सीख देती हैं। हाल ही में जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में किशोरी जी बता रही हैं कि दोस्ती यह मतलब नहीं होता कि आप साथ में किती ट्रिप पर घूमने जाते हैं या फिर साथ ही कितनी पार्टी करते हैं। बल्कि सच्चे दोस्त वो होते हैं, जो आपसे मिल नहीं पाते लेकिन आपको सबसे ज्यादा समझते हैं। जो हर वक्त आपको सपोर्ट करते हैं। साथ ही कितने भी दिन हो जाएंं बिना मिले लेकिन उनकी बॉन्डिंग आपके वैसी ही रहती है, जैसी पहले थी। साथ ही पीठ पीछे भी आपके लिए स्टैंड लेते हैं और आपके खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते। खुद आपको कितना भी भला- बुरा कह दें लेकिन दूसरों से एक शब्द भी आपके खिलाफ नहीं सुन सकते। इसलिए आपके मुंह पर तारीफ करने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन आपके पीठ पीछे तारीफ करने वाले सिर्फ आपके सच्चे दोस्त होते हैं।
जया किशोरी के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों ने लाइक किया है। किशोरी जी के इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
जया किशोरी की कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा होती है। ज्यादातर लोग उनके 7 दिन लंबी श्रीमद्भगवत कथा और 3 दिन लंबी नानी बाई रो मायरा की कथा सुनना पसंद करते हैं। बता दें कि अब तक किशोरी जी 350 से अधिक प्रवचन आयोजित कर कर चुकी हैं।