Budh Rashi Parivartan July 2022: बुध देव को ग्रहों का राजकुमार माना गया हैं। काल पुरुष की कुंडली में बुध देव की दोनों राशि मिथुन और कन्या, तृतीय भाव और षष्ट भाव का क्रमशः स्वामित्व रखते हैं। बीतें 68 दिन में बुध देव वृष राशि गोचर कर रहे थे और अब 2 जुलाई को बुध देव अपनी मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई को मिथुन देव अपनी मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध जल्द अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि में बुध का गोचर लोगों की बौद्धिक क्षमता में वृद्धि करेगा और कई राशियों को शुभ फल प्रदान करेगा। वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि, व्यापार और ज्ञान का कारक माना जाता है।

किन राशियों पर क्या परेगा प्रभाव

जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार ने बताया कि बुध देव का यह गोचर मिथुन, कन्या, कुम्भ और मीन राशि के जातको के लिये शुभ फल दायक होगा। इस गोचर से इन राशि के जातक अपने प्रतिभा और वाणी के दम पर सफलता हासिल कर पाएंगे। वहीं अन्य राशियों के लिए ये गोचर मिश्रित फल दायक साबित होगा।

ध्यान देने वाली बात ये हैं की बुध देव इस गोचर में अपनी सामान्य समय से कम रहेंगे और तेजी से गति कर रहें होंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए, सिद्धार्थ एस कुमार ने बताया कि इस समय हर व्यक्ति को अपनी वाणी का बहुत ध्यान रखना चाहिये। व्यक्ति का बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगेगी साथ ही साथ, हर व्यक्ति को सुनी सुनाई बातों पर ज्यादा ध्यान देने से बचना हैं और अफवाहों को फैलने से रोकने वाले काम करने हैं।

कैसे प्राप्त करें बुध देव की कृपा

जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार ने बताया कि बुध देव के इस गोचर में बुध देव की कृपा नीचे दिए उपाय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

  • अपने नहाने के पानी में हरी इलाइची के पाउडर को मिलाएं।
  • बुध देव के वैदिक मंत्रो का विधि विधान से जाप करें।
  • भगवान गणेश के द्वादश नाम स्त्रोत का नित पाठ करें।
  • अपने ज्ञान और विद्या से किसी जरुरत मंद की मदद करें।
  • निर्धन कन्या आश्रम में श्रम दान करें।