Budh Uday In Scorpio: दिवाली बाद कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है। जिसमें बुध ग्रह का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में उदय होने जा रहा है। मतलब वह अब अपना पूरा फल प्रदान करेंगे। बुध ग्रह 13 नवंबर को उदित होंगे। ऐसे में बुध उदय का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको बुध ग्रह के प्रभाव से आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगोंं के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर उदय होंगे। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिल सकता है। साथ ही आप इस समय कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। मतलब आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी और आपको आर्थिक मामलों में लाभ होगा। साथ ही अगर आपका व्यापार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का उदित होना आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव पर उदित होने जा रहे हैं। साथ ही वह आपकी राशि के स्वामी शनि देव के मित्र हैं। इसलिए इस समय आपको आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आपके काम में अभी तक जो बाधाएं आ रही थीं वे दूर हो सकती हैं। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही अगर आप शेयर बाजार और सट्टा, लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। लाभ के योग हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना धन के मामलों में शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको आक्समिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही पैतृक संपत्ति के मामले में लाभ होगा और करियर में इस वक्त कुछ सुनहरे मौके आपकेा मिल सकते हैं। किसी को दिया उधार इस वक्त आपको वापस मिल सकता है। वहीं आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से 12 और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल होंगे।