Mercury Transit October 2025 Budh Gochar Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर और उदय होते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में ग्रहों के राजकुमार की चाल में 2 बार बदलाव होने जा रहा है। व्यापार के दाता बुध ग्रह 2 अक्टूबर को उदित होंंगे। तो वहीं 3 अक्टूबर को वह तुला राशि में गोचर करेंगे। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों की आय़ में वृद्धि और नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर और उदित होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी कार्य करने की शैली में सुधार आएगा। साथ ही आपको इस समय मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं इस महीने आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। साथ ही आपकी वाणी में भी अब सुधार देखने को मिलेगा अपनी वाणी की मदद से आप अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करेंगे। साथ ही जीवनसाथी की इस समय तरक्की हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर और उदित होना वृश्चिक राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान लाभ कमाने के कई अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। साथ ही इस महीने आपकी कमाई भी पहले से काफी अच्छी रहेगी और आप इस अवधि में कोई बड़ी सफलता हासिल करने में सफल रहेंगे। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम अष्टम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त लाभ हो सकता है। साथ ही निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन और उदय होना सिंह राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं आपको भाई- बहन का साथ मिलेगा। साथ ही करियर में आप पूरे आत्मविश्वास के साथ फैसले लेंगे। लोग आपके काम की जमकर सराहना भी करेंगे। वहीं जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, आने वाला समय उनके हित में रहेगा। साथ ही आपको विदेश से लाभ हो सकता है।