Budh Ka Gochar: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका व्यापक प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध देव 22 नवंबर के दिन विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस नक्षत्र के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। ऐसे में बुध का गुरु के नक्षत्र में प्रवेश कुछ राशियों को लाभकारी साबित हो सकता है। साथ ही इन राशियों के लोगों को व्यापार में लाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं। ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध का नक्षत्र परिवर्तन आप लोगों के लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस सयम आपकी इनकम में जबरजस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही कोई नया प्रोजेक्ट या व्यवसाय में लाभ मिलेगा। वहीं अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही आपकी बुद्धिमानी और सूझबूझ से आप महत्वपूर्ण फैसले सही समय पर ले पाएंगे। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योनजाएं सफल होंगी। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं नए अवसर मिलेंगे और आप सही निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे। साथ ही व्यापार या नौकरी में लाभ के संकेत हैं। वहीं आपकी मेहनत रंग लाएगी. बड़े लाभ के रास्ते खुलेंगे। साथ ही परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल रहेगा। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही आप अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ेंगे। वहीं परिवार और समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। करियर में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप पूरी लगन से निभाएंगे। साथ ही प्रमोशन या वेतन वृद्धि का योग बनेगा। वहीं कारोबार में भी नई साझेदारी या प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं।
2026 की शुरुआत में शुक्र बनाएंगे मालव्य महापुरुष राजयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के योग
