Budh Gochar In Aries: वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह लगभग 1 महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। वहीं बुध ग्रह को वाणी, संचार, व्यापार, बुद्धि और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। मतलब बुध ग्रह की चाल में जब भी परिवर्तन होता है। तो इन क्षेत्रों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह मई की शुरुआत में मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही इन लोगों की आय में वृद्धि और करियर- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें स्थान पर भ्रमण करेंगे। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही सोर्स के नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में तरक्की हो सकती है। वेतन वृद्धि और बड़ा पद भी मिल सकता है। करियर में अप्रत्याशित उन्नति के योग बन रहे हैं और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। वहीं आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर होगा। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आय में वृद्धि होने से आप किसी बड़ी योजना पर निवेश कर सकते हैं। वहीं इस समय आप काम- कारोबार की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से जीवनसाथी और पार्टनरशिप के स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। साथ ही घर-परिवार का माहौल बहुत ही सुखमय होगा। वहीं पारिवारिक सदस्यों में अच्छा तालमेल रहेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। वहीं धन, संपत्ति और निवेश में लाभ होगा। करियर में अप्रत्याशित उन्नति के योग बन रहे हैं।