Budh Planet Vakri: व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह मेष राशि में वक्री हुए हैं और यह 15 मई तक यहां भ्रमण करेंगे। जिससे धन साम्राज्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। धन साम्राज्य योग को ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है। इसलिए इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
धन साम्राज्य राजयोग बनना मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में ही वक्री हुए हैं। इसलिए इस समय आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में शामिल होने से समाज में आपका सम्मान और सामाजिक दायरा बढ़ेगा। वहीं इस समय आपके कार्यों की सिद्धि होगी। योजनाओं में सफलता मिल सकती है। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए धन साम्राज्य राजयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय इस अवधि में आपको करीबियों, दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी पर्सनालिटी में काफी सुधार आएगा। साथ ही इस आप इस दौरान कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय आपको नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा। साथ ही जिन लोगों का व्यापार रियल स्टेट, प्रापर्टी डीलिंग, तेल, पेट्रोलियम से जुड़ा हुआ है, उनको यह समय शानदार रह सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
धन साम्राज्य राजयोग कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में वक्री हुए हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, तो आपको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं इस समय आपके घर पर कोई मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। साथ ही आर्थिक रूप से यह अवधि अच्छी रहेगी और धन संचय करने में भी सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आपको भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा।