Budh Vakri In Tula: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार, अर्थव्यवस्था, वाणी, तर्कशक्ति, गणित और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 10 नवंंबर को बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं। बुध ग्रह तुला राशि में वक्री चाल चलेंगे, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध देव का उल्टी चाल चलना वृष राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें स्थान पर वक्री होंगे। इसलिए कोई नया काम या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान आय में इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में आपको लाभ हो सकता है। पैसों की आवक बढ़ेगी और धन-संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। वहीं परिजनों से सहयोग मिलेगा और कोई अटकी हुई डील अचानक फाइनल हो सकती है। वहीं इस सयम आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उल्टी चाल चलना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से सुख- सुविधाओं के भाव पर वक्री होंगे। इसलिए इस दौरान आपको सुख- सुविधाओं की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस अवधि में इंवेस्टमेंट और नए प्लान्स से आपको लाभ होगा। वहीं आपको पैतृक धन और संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का वक्री आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से धन और वाणी के भाव पर वक्री होंगे। साथ ही वह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही उच्च शिक्षा की योजना बना रहे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं इस दौरान विदेशी संपर्क से आयात निर्यात के काम में सफलता। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं यह समय आत्मबल, सफलता और साहस में वृद्धि का है। साथ ही कोई बड़ा कार्य या प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग, शिक्षा, बैकिंग और वाणी के क्षेत्र से जुड़ा कार्य करते हैं, उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा।
