Budh Planet Margi 2025: वैदिक पंचांग अनुसार ग्रहों राजकुमार बुध ग्रह की चाल में जब भी परिवर्तन होता है। तो उसका प्रभाव राशियों और मानव जीवन पर देखने को मिलता है। बुध ग्रह 11 अगस्त को कर्क राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही व्यापार में लाभ और नौकरी में इक्रीमेंट के योग बन रहे हैं। साथ ही फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
रक्षाबंधन बाद गुरु बृहस्पति की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का सीधी चाल चलना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो आपके बिजनस में अच्छी बढ़ोतरी के योग न रहे हैं। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। जॉब कर रहे जातकों को मेहनत का फल मिलेगा और किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का सीधी चलना कर्क राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से भाग्य पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आप इस दौरा आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं, जो शुभ रहेंगी। वहीं इस दौरान आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का सीधी चाल चलना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस दौरान आपकी संपत्ति में अच्छा इजाफा होगा और वाहन सुख की प्राप्ति होगी। वहीं किसी करीबी की सहायता से युवा वर्ग खुद का बिजनेस कर सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। वहीं आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।