Lakshmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करके युति बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र और व्यापार, बुद्धि के दाता बुध की युति जुलाई में बनने जा रही है। जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। वहीं इस योग का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण योग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप धन के मामले में काफी लकी रहने वाले हैं। व्यापारियों को लाभ हासिल हो सकता है। साथ ही कुछ नए लोगों से मिलना भी होगा। वहीं इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपसे इंप्रेस हो सकते हैं। वहीं जो लोग मार्केटिंग, मीडिया, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको इस दौरान अच्छा लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
लक्ष्मी नारायण योग का बनना कन्या राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम भाव में बनने जा रहा है। जिसे आय और लाभ स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत भी बन सकते हैं। वहीं पुराने निवेश से लाभ के आसार हैं।इस दौरान आप अपने परिवार के लिए काफी कुछ करने के लिए बहुत ही जरूरी फैसले ले सकते हैं। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण योग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से दशम भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपके कारोबार का विस्तार होगा। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का इस अवधि में मनचाही जगह ट्रांसफर और प्रमोशन हो सकता है। साथ ही व्यापारियों को लाभ हासिल हो सकता है। साथ ही कुछ नए लोगों से मिलना भी होगा।