Mercury And Venus Conjunction In Makar 2026: वैदिक ज्योतिष अनुसार साल 2026 की शुरुआत में कई ग्रह राशि परिवर्तन और दुर्लभ संयोग बनाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जनवरी में व्यापार के दाता बुध और धन के दाता शुक्र की युति मकर राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही इस अवधि में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और परिवार में खुशियां भी बढ़ेंगी। वहीं इस दौरान सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय निवेश, साझेदारी या कौशल-विकास की दिशा में कदम उठाना लाभदायक रहेगा। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुध और शुक्र का संयोग तुला राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से भाग्य भाव पर बनेगी। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं। वहीं पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और कोई शुभ आयोजन भी हो सकता है। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं उनको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आर्थिक रूप से स्थिरता प्राप्त होगी। वहीं मन में आत्मविश्वास का संचार होगा। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग और मित्रों से शुभ समाचार मिल सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति मंगलकारी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ भाव पर बनेगी। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं। वहीं इस दौरान धर्म-कार्य या सामाजिक नेटवर्क में लाभ की संभावनाएं मजबूत होंगी। साथ ही करियर में मजबूती आएगी। वहीं नौकरीपेशा जातक अधिक धन कमा सकेंगे। आपने जो लंबे समय से योजनाएँ रुकी थीं, उनमें गति आएगी। इस समय आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं।
