Lakshmi Narayan Yog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह गोचर करके युति का निर्माण करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि धन और भौतिक सुख के दाता शुक्र और कारोबार, बुद्धि के दाता बुध देव की युति सिंह राशि में बनने जा रही है। जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा और इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से भाग्य स्थान में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही जो प्रतियोगी छात्र हैं तो ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी समय उपयुक्त है और इसके उचित परिणाम मिलेंगे। वहीं इस समय आपके घर या परिवार में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या अन्य यात्रा पर भी जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं साथ ही इस समय धन का विस्तार करने के लिए भी आपको सही अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार भी हो सकता है। इस समय आपको पिता का भी सहयोग प्राप्त होगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना आर्थिक रूप से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस दौरान आपके अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहेंगे। जातकों का स्वास्थ्य भी बरकरार रहेगा। वहीं आय में इजाफा इस समय देखने को मिलेगा।