May Horoscope 2020, Tula Rashi Masik Rashifal 2020 (Libra Monthly Horoscope): करियर एवं व्यवसायः तुला राशि के करियर के लिए, यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। क्योंकि दशम भाव में तीन अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव, शुरुआती समय में आपको बेहतरीन परिणाम देने का कार्य करेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपका मन अपनी नौकरी की जगह, व्यापार में अधिक लगेगा। संभव है कि नौकरी पेशा जातक, अपनी नौकरी को छोड़कर निवेश के बारे में भी विचार कर सकते हैं। साथ ही मंगल का गोचर भी, कुछ लोगों की नौकरी में बदलाव लेकर आएगा, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र पर आपको सफलता मिलेगी। हालांकि व्यापार में कोई भी बड़ा फैसला लेते समय आपको, बड़े-बुजुर्गों की मदद लेने आवश्यकता पड़ सकती है। विशेष रुप से इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी और विदेशी स्रोतों से, इस माह आपको अच्छा खासा लाभ होने की संभावना है।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम में पड़े जातकों को, इस माह मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी शनि, आपके चौथे भाव में मौजूद होकर, मंगल के साथ युति करेंगे, जिससे आपके प्रेम संबंधों पर असर पड़ेगा। हालांकि मंगल देव आपके क्रोध में वृद्धि करेंगे, और इससे आपके स्वभाव में क्रोध की उन्नति होगी। जिसके परिणामवसरुप, आप न चाहते हुए भी अपने प्रियतम पर छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध करते दिखाई देंगे। ऐसे में इस समय आपको खुद को शांत रखना ही, सबसे अधिक ज़रूरी होगा। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस माह, सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि उच्च का सूर्य आपके सप्तम भाव में उपस्थित होकर, आपके विवाहित जीवन में विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता हैं। जिससे आपको मानसिक तनाव मिलेगा। हालांकि 14 मई को सूर्य का गोचर, आपके अष्टम भाव में होने से स्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव आएगा, और आप अपने दंपति जीवन का आनंद लेते दिखाई देंगे।

वित्तीय स्थितिः तुला राशि के आर्थिक जीवन के लिए, मई महीने की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। क्योंकि इस दौरान आशंका है कि, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य के ऊपर आपको अपना धन खर्च करना पड़े। ऐसे में आपको अपने धन को संचय करने की सलाह दी जाती है। हालांकि मंगल का गोचर भी इस माह होने से, स्थितियों में कुछ परिवर्तन नज़र आएगा और आपको कई स्रोतों से धन लाभ उठाने में सफलता मिलेगी।

तुला वार्षिक राशिफल 2020 यहां देखें

शिक्षा एवं ज्ञानः विद्यार्थियों के लिए मई का महीना, सामान्य रहेगा। क्योंकि मंगल का गोचर पंचम भाव में होने से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, छात्रों को सबसे अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आप अपने शिक्षा के प्रति, अधिक मन लगाते भी दिखाई देंगे। हालांकि बीच-बीच में आपकी एकाग्रता भंग होने का खतरा रहेगा, इसलिए अपनी शिक्षा के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए, अपने लक्ष्य की तरफ ही खुद को केंद्रित रखें। ग़ौरतलब है कि, इस माह की 25 तारीख को बुध देव जब आपके नवम भाव में विराजमान होंगे, तब कम्युनिकेशन, आईटी, मीडिया, राइटिंग, जनरलिस्ट आदि, की पढ़ाई कर रहे छात्रों को, विशेष शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं, विदेश जाने की सोच रहे हैं छात्रों को महीने के अंतिम सप्ताह में, कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है।

स्वास्थ्य जीवन: तुला राशि के जातकों को, मई माह में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपकी राशि के चतुर्थ भाव में शनि, मंगल और बृहस्पति की युति के साथ ही, सप्तम भाव में सूर्य और बुध की उपस्थिति भी आपके स्वास्थ्य जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करेगी। जिसके परिणामस्वरूप, आपको छाती व फेफड़ों से संबंधित समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में जिन लोगों को दमा की शिकायत है, उन्हें किसी भी धूल भरी जगह पर जाने से परहेज करना चाहिए।

उपयोगी उपायः हर शनिवार शनि देव की उपासना कर, पीपल के वृक्ष के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही संभव हो तो ग़रीबों को भर पेट भोजन कराए।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

मई महीने का राशि अनुसार राशिफल यहां पढ़ें:

मेष मासिक राशिफल मई 2020वृषभ मासिक राशिफल मई 2020मिथुन मासिक राशिफल मई 2020कर्क मासिक राशिफल मई 2020सिंह मासिक राशिफल मई 2020कन्या मासिक राशिफल मई 2020तुला मासिक राशिफल मई 2020वृश्चिक मासिक राशिफल मई 2020धनु मासिक राशिफल मई 2020मकर मासिक राशिफल मई 2020, कुंभ मासिक राशिफल मई 2020मीन मासिक राशिफल मई 2020