May Horoscope 2020, Mithun Rashi Masik Rashifal 2020 (Gemini Monthly Horoscope): करियर एवं व्यवसायः यह माह मिथुन राशि के करियर के लिए, मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान आपके दशम भाव के स्वामी बृहस्पति, अपनी नीच राशि में विराजमान होंगे, जिससे आपको अपने करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी राशि में “नीच भंग योग” होने के कारण, आपको इस समय भी कुछ हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त होते रहेंगे। परन्तु आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी, जिसके चलते आप अपने करियर से जुड़े कई फैसले लेने में सक्षम नहीं होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपको अपने कार्यक्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। साथ ही पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रही जातकों को भी, अधिक सावधानी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। हालांकि, सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए, ये समय बेहद अनुकूल रहेगा। परन्तु मिथुन राशि के सभी जातकों को, इस माह टैक्स चोरी जैसी सभी गैर कानूनी गतिविधियों से खुद को दूर रखने की सलाह दी जाती है।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम में पड़े जातकों के लिए, मई का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान आपके पंचम भाव में सूर्य और बुध की दृष्टि, आपके प्रेमी के साथ आपका किसी कारणवश कोई विवाद करा सकती है। इस दौरान बुध देव आपकी वाणी में भी कठोरता की वृद्धि करेंगे, जिससे आप अपने प्रेमी के समक्ष अपनी भावनाओं को, खुलकर रख पाने में असफल होंगे। हालांकि आपके द्वादश भाव में उपस्थित स्वराशि ग्रह शुक्र, आपको कुछ सहूलियत देते हुए, आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करेंगे। इससे आप दोनों को अपने हर विवाद को, हल करने का उचित समय मिलेगा। वहीं, शादीशुदा जातकों की बात करें तो, आपके सप्तम भाव में उपस्थिति केतु आप दोनों में विवाद का कारण बनेगा। इसके साथ ही आपके अष्टम भाव में, तीन अन्य ग्रहों की युति भी ससुराल पक्ष से आपका कोई विवाद करा सकती है। ऐसे में आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए, हर विवाद से खुद को दूर रखने की आवश्यकता होगी। यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भेंट करें, इससे उन्हें अच्छा महसूस होगा।
मिथुन वार्षिक राशिफल 2020: भाग्य स्थान पर चंद्रमा दिलायेगा सफलता, राहु करेंगे आपको भ्रमित
वित्तीय स्थितिः मिथुन राशि के लिए मई का महीना, मिथुन राशि के लिए आर्थिक रूप से बेहतर रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपको धन कमाने के बहुत से अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही संभावना है कि, आपको अचानक से कई अलग-अलग स्रोतों से धन प्राप्त होने के योग बनें, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। आपको अपनी पैतृक संपत्ति से भी, लाभ मिलने की संभावना है। हालांकि शुक्र की उपस्थिति आपके द्वादश भाव में, आपके ख़र्चों में भी वृद्धि करा सकते है। इस दौरान आप अपनी, सुख-सुविधाओं पर खुलकर खर्च करते दिखाई देंगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः मिथुन राशि के छात्रों के लिए यह महीना, थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान छात्रों को अपनी शिक्षा में, कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वह विद्यार्थी जो, विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे थे, उन्हें इस दौरान सफलता अवश्य मिलेगी। परंतु इसके लिए उन्हें शुरुआत से ही अपने प्रयास तेज करने की जरूरत होगी, तभी वो अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही इस माह सूर्य-बुध की स्थिति भी, आपकी शिक्षा को बाधित कर सकती है। हालांकि आपकी बौद्धिक शक्ति का विकास होगा, परंतु आपकी गलत संगति आपके ध्यान को शिक्षा से भ्रमित करने का कारण बनेगी। ऐसे में अपनी संगति का चयन बेहद सोच-समझ कर करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी, इच्छानुसार फलों की प्राप्ति के लिए पहले से अधिक, मेहनत करने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के अनुसार, मई का महीना आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि सप्तम भाव में केतु की उपस्थिति, साथ ही अष्टम भाव में शनि, गुरु बृहस्पति और मंगल की युति आपकी सेहत को प्रभावित करने वाली है। ऐसे में आपको शुरुआत से ही, अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी और जरूरत पड़े तो, समय-समय पर किसी अच्छे डॉक्टर से भी सलाह लेते रहें।
उपयोगी उपायः अपने हाथों से बुधवार के दिन, साबुत मूंग की दाल गौ-माता को खिलाएं। साथ ही शनिवार के दिन सरसों के तेल का, एक दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
मई महीने का राशि अनुसार राशिफल यहां पढ़ें:
मेष मासिक राशिफल मई 2020, वृषभ मासिक राशिफल मई 2020, मिथुन मासिक राशिफल मई 2020, कर्क मासिक राशिफल मई 2020, सिंह मासिक राशिफल मई 2020, कन्या मासिक राशिफल मई 2020, तुला मासिक राशिफल मई 2020, वृश्चिक मासिक राशिफल मई 2020, धनु मासिक राशिफल मई 2020, मकर मासिक राशिफल मई 2020, कुंभ मासिक राशिफल मई 2020, मीन मासिक राशिफल मई 2020