Shukra And Mangal Yuti In Leo: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सिंह राशि में मंगल और शुक्र ग्रह की युति का निर्माण होने जा रही हैं। ज्योतिष में शुक्र ग्रह विलासता, वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख की कारक माना जाता है। तो वहीं मंगल ग्रह को शौर्य, वीरता, साहस, क्रोध का कारक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव 12 राशियों से जुड़े लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और शुक्र की युति लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आप अपने परिवार के लिए काफी कुछ करने के लिए बहुत ही जरूरी फैसले ले सकते हैं। वहीं आपको इस समय संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
मंगल और शुक्र की युति वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं जो लोग कारोबारी हैं, उनकी इस दौरान व्यापार में वृद्धि होगी। आपका व्यापार दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। साथ ही आपके नए लोगों के साथ संपर्क जुड़ेंगे। वहीं नौकपीपेशा लोगों की इस अवधि में पदोन्नति हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और मंगल की युति बनने से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं उन्हें कोई नया साझेदार मिल सकता है। इस दौरान आपके वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। वहीं आपके बड़े- बड़े लोगों से संबंध बनेंगे। वहीं इस दौरान सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। साथ ही जीवनसाथी की इस समय तरक्की हो सकती है।