Mangal Gochar In Kanya: ग्रह समय- समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। जिसका प्रभाव मावन जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। साथ ही यह गोचर किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि मंगल ग्रह अगस्त में कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और ज्योतिष अनुसार मंगल और बुध ग्रह में शत्रुता का भाव है। लेकिन फिर भी 3 राशि के जातकों की इनकम में इजाफा और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैंं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही धन लाभ के शुभ अवसर मिलेंगे और नए नए व्यवसायों में भी हाथ आजमा सकते हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं धन कमाने में सफलता मिलेगी और निवेश से भी अच्छा फायदा होगा। साथ ही इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्मक्षेत्र में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार के मामले में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में नौकरी पेशा जातकों के पद और प्रभाव में वृद्धि होगी और करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों के लिए मंगल का गोचर अच्छा रहेगा। कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। वहीं इस समय पिता के साथ आपका अच्छा तालमेल रहेगा।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मंगल ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का साथ मिल सकता है। उनके सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं और मंंगल ग्रह की गुरु ग्रह से मित्रता का भाव है। इसलिए इस समय अगर आप साझेदारी में बिजनस करते हैं तो यह अवधि आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है।