Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्नत करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है आपको बता दें कि सितंबर में ग्रहों के सेनापति की चाल में 3 बार बदलाव होने जा रहा है। मंगल ग्रह 3 सितंबर 2025 को चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 23 सितंबर की रात तक रहने वाले हैं। वहीं 23 सितंबर को मंगल देव स्वाती नक्षत्र में गोचर करेंगे। हालांकि इस बीच 13 सितंबर 2025 को मंगल का तुला राशि में गोचर होगा। ऐसे में 3 बार मंगल की चाल बदलने से कुछ राशियोंं का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों की धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
प्रेमानंद महाराज ने बताया जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल की पूजा, भगवान कृष्ण होंगे प्रसन्न, हर मनोकामना होगी पूरी, करियर और कारोबार भी चमकेगा
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह की चाल में 3 बार बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी का डील कर सकते हैं। वहीं नौकरी कर रहे जातकों को अपनी कार्यशैली को सुधारने का मौका मिलेगा। पैसे कमाने के नए तरीके खोजने के प्रयास कारोबारियों के सफल होंगे। साथ ही लोगों के साथ आपके संपर्क पहले से काफी मजबूत होंगे। आपके अपने संबंधियों के साथ संबंध भी मजबूत होंगे और उनसे ही आपको लाभ कमाने के अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको समय- सम पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मंगल ग्रह की चाल में 3 बार बदलाव सकारात्मक साबित हो सकता है। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही ऐसे में आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी सुख सुविधाओं में तेजी से वृद्धि होगी। विशेष रूप से विद्यार्थियों को इस गोचर का लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे। वहीं आपको फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। साथ ही अवधि में व्यापार में साझेदारी से व्यापारियों को विशेष लाभ होगा। नौकरीपेशा और दुकानदारों की आय में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का 3 बार चाल में बदलाव अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमा सकते हैं। वहीं नौकरी कर रहे जातकों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलेगा, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही आपकी कार्यशैली में सुधार होगा। साथ ही इस समय आप कोई जमीन- जायदाद खरीद सकते हैं। वहीं इस अवधि में आप धन की सेविंग कर सकते हैं।