वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह क्रोध और साहस का प्रतीक माना गया है। कुंडली में मंगल ग्रह यदि शुभ स्थिति में हो तो ऐसे जातक निडर और साहसी होते हैं। हालांकि कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में हो इससे व्यक्ति को अलग-अलग क्षेत्रों में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अप्रैल के महीने में कई ग्रह अपने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, इस माह का पहला राशि परिवर्तन 7 अप्रैल को होने जा रहा है। 7 अप्रैल को होने वाला मंगल गोचर गुरुवार 7 अप्रैल को 14 बजकर 24 मिनट पर अपनी उच्च राशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद मंगल ग्रह 17 मई, 2022 तक इसी अवस्था और इसी राशि में रहने वाला है। मंगल गोचर का जातक के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा यह बात इस पर निर्भर करती है कि मंगल जातक की कुंडली के किस भाव में गोचर कर रहा है। आइए जानते हैं-
मेष राशि: मंगल देव मेष राशि के ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे, जो जातक के महत्वाकांक्षा, सफलता और लंबी यात्रा को दर्शाता है। इसके साथ ही जातक के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। साथ ही आर्थिक पक्ष मजबूत होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। किसी पुराने मसले पर निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है, इस दौरान दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे। शादीशुदा जीवन में कई प्रकार के सुधार देखने को मिलेंगे। सेहत के लिहाज से देखें तो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से इस दौरान आप स्वस्थ्य महसूस करेंगे।
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के चौथे भाव से मंगल गोचर करेंगे। इस अवधि के दौरान जातकों को बड़ों, मित्रों साथ मिलेगा। इस दौरान हर कठिन कार्य सफल होने की संभावना है। हालांकि मंगल के गोचर से आपके स्वभाव में आक्रामकता आ सकती है, जिसके कारण संबंधों पर असर पड़ सकता है। आर्थिक लिहाज से यह अवधि आपके लिए औसत रहने वाली है। इस दौरान अपने साथी का आपको पूरा साथ मिलेगा, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग से संबंधी जातक अपना विशेष ध्यान रखें।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे भाव में विराजमान हो कर साहसी बना रहे हैं। गोचरकाल की इसी अवधि के दौरान धन लाभ और मान सम्मान में वृद्धि होने के संकेत हैं, साथ ही यात्राओं का भी योग बना हुआ है। वहीं मंगल का गोचर जातकों के लिए जॉब, बिजनेस में अच्छा फल प्रदान करने जा रहा है। आर्थिक लिहाज से देखें तो निवेश करने के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा साथ ही जातक अपने सेहत का ध्यान रखें।