Ruchak Yog In Kundli: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल अक्टूबर में अपनी स्वराशि वृश्चिक में संचऱण करने जा रहे हैं। जिससे रूचक राजयोग का निर्माण होगा। आपको बता दें कि रूचक राजयोग महापुरुष राजयोग की संज्ञा में आता है। ज्योतिष में इस राजयोग को बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। वहीं इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर में तरक्की के साथ इन लोगों को धन- संपत्ति का भी लाभ हो सकता है। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
12 महीने बाद व्यापार के दाता बुध करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए रूचक राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का सुख मिल सकता है। वहीं इस दौरान कारोबारी वर्ग खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध महसूस करेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। साथ ही आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
रूचक राजयोग बनने से वृश्चिक राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ेगा। वहीं नौकरीपेशा जातक किसी अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी कार्यशैली को सुधारने का मौका मिलेगा। वहीं, कारोबारियों को चालाकी से लिए गए फैसलों से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए रूचक राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर मिल सकता है। वहीं इस समय आपको कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। वहीं धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही पुराना निवेश लाभ पहुंचाएगा। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें अपनी ईमानदारी के दम पर रोजगार मिल सकता है।
पितृ पक्ष में बनेगा पावरफुल ‘भद्र महापुरुष राजयोग’, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर और कारोबार में तरक्की के योग