Mangal Gochar In Mithun 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार साल 2023 में कई छोटे और बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसमें ग्रहों के सेनापति मंगल देव का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह अभी वृष राशि में भ्रमण कर रहे हैं और वह मार्च में मिथुन राशि (Mars Transit In Mithun) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये कौन सी राशियों के लोग हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों को मंगल ग्रह का गोचर (Mangal Gochar In Gemini) अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। जिसे धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय व्यापार में आपको रुका हुआ पेमेंट प्राप्त हो सकता है। वहीं इस वक्त आपको पैसा कमाने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। बड़े लोगों से आपके संपर्क बढ़ेंगे और आपको इससे भविष्य में लाभ होगा। वहीं यह समय उन लोगों को शानदार साबित हो सकता है, जो लोग वाणी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जैसे- शिक्षक और मार्केटिंग वर्कर।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने जा रहा है। जिसे भाग्य और विदेश यात्रा का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही जो काम आपके अटके हुए थे उसमें सफलता मिल सकती है। आपके करियर में प्रगति होगी और आपको कारोबार में भी लाभ होगा। साथ ही इस समय आप धार्मिक और मांगलिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आप व्यापार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकती हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों को मंगल ग्रह का गोचर करियर और कारोबार के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली में दशम भाव में संचरण करने जा रहे हैं। जिसे व्यापार और नौकरी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको जॉब के नए ऑफर आ सकते हैं। साथ ही अगर आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपका मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। कारोबार कर रहे लोग कुछ नए सौदे कर सकते हैं जो कि आगे चलकर आपको अच्छा मुनाफा दे सकते हैं।