Mahayuti 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में मंगल, सूर्य और बुध ग्रह की महायुति बनेगी। दरअसल 13 अक्टूबर तक मंगल देव तुला राशि में रहेंगे। इस बीच 17 अक्टूबर को सूर्य देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 19 नवंबर तक रहेंगे। सूर्य गोचर से पहले 3 अक्टूबर को बुध देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 24 अक्टूबर । ऐसे में 17 अक्टूबर को सूर्य के गोचर करते ही तुला राशि में मंगल ग्रह, बुध ग्रह और सूर्य की महायुति बन रही है। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
15 सितंबर से चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, 12 महीने बाद बुध ग्रह करेंगे स्वराशि कन्या में प्रवेश, आकस्मिक धनलाभ के योग
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं साथ ही निवेश से लाभ होने के योग हैं। वहीं, नौकरीपेशा जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही सहकर्मियों से रिश्ते सुधरेंगे। वहीं कला, संगीत या रचनात्मक क्षेत्रों में आपकी प्रतिभा खिलेगी। साथ ही इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
त्रिग्रही योग आप लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही छात्रों के आत्मविश्वास में कमी नहीं आएगी, बल्कि मानसिक शांति का अहसास होगा। नौकरीपेशा जातकों की कार्यशैली में सुधार होगा और बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। वहीं आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। वहीं अगर आपको काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन-जायदाद से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य, बुध और मंगल का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आप समाज में लोकप्रिय होंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा और लोग आपके व्यवहार, शैली और मधुर स्वभाव की ओर आकर्षित होंगे। प्रेम और रोमांटिक रिश्तों में गहराई आएगी, और अविवाहित कर्क राशि के लोग किसी रिलेशनशिप में जा सकते हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।