Neech Bhang Rajyog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो मंगल की नीच राशि मानी जाती हैं। आपको बता दें कि वैसे तो कोई ग्रह नीच राशि में अशुभ फल प्रदान करता है। लेकिन यहां पर नीचभंग राजयोग बन रहा है, जिससे 3 राशि के जातकों को धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
नीचभंग राजयोग कर्क राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यकित्व में निखार आएगा। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपको जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी की तरक्की भी हो सकती है। आपकी आर्थिक परेशानियां काफी हद तक कम होंगी। वहीं ऑफिस में आपके पदभार में बढ़ोतरी होगी और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। लेकिन इस समय आप पर शनि की ढैय्या चल रही है, इसलिए थोड़ा सेहत को लेकर सावधान रहें।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। साथ ही आपको जूनियर और सीनियर का साथ प्राप्त होगा। वहीं व्यापारियों को इस अवधि में अच्छे ऑर्डर आने से धनलाभ हो सकता है। वहीं परिवार और ऑफिस के काम के बीच में संतुलन बैठाना आपके लिए जरूरी हो सकता है। साथ ही इस समय आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
नीचभंग राजयोग मिथुन राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के भी योग बन रहे हैं। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपसे इंप्रेस हो सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार होगा। अभी तक आगे बढ़ने में जो बाधाएं आ रही थीं वे दूर हो जाएंगी। साथ ही आर्थिक पक्ष भी इस समय मजबूत होगा।