Mangal Gochar In Leo 2023: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मंगल ग्रह 1 जुलाई को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि मंगल ग्रह को ज्योतिष में रक्त, क्रोध, प्रापर्टी, पुलिस, सेना और साहस का कारक माना गया है। इसलिए जब भी मंगल ग्रह किसी भी राशि में गोचर करते हैं, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 1 जुूलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि (Mars Transit In Leo) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही वह लग्न और अष्टम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं घर परिवार के छोटे सदस्यों का पूरा सहयोग आपको हासिल होगा। इस दौरा आपके कारोबार का विस्तार होगा। वहीं जो लोग रिसर्च से जुड़े हुए हैं, उनको इस समय अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं संतान से संबंधित आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। जिसे भाग्य और विदेश स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही छोटी या बड़ी यात्रा पर आप जा सकते हैं। वहीं साथ ही इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा खासा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस समय आप आध्यात्म से जुड़ेंगे। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश तुला राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में गोचर करेंगे। इसिलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस दौरान सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आप भविष्य में काफी लोकप्रिय होने वाले हैं। वहीं आपको पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापारियों के लिए काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि होगी। आपका व्यापार दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। वहीं शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी मे धन लगाने के लिए समय अनुकूल है।