Mangal Transit 2023: वैदिक ज्योतिष ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं। जिसका प्रभाव देश- दुनिया और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, वीरता और प्रापर्टी के कारक माने जाते हैं। इसलिए मंगल का गोचर ज्योतिष में बेहद अहम होता है। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति ने मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है और वह 10 मई तक यहां विराजमान रहेंगे। जिससे 3 राशि के जातकों धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
मंगल ग्रह का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के लोगों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। साथ ही आपकी इनकम में इस समय अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। इस भाव में गोचर होने से आपको मेहनत का शुभ फल प्राप्त होगा। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाह रहे हैं, तो कर सकते हैं समय अनुकूल है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही जो काम आपके काफी समय से रुके हुए थे, वो बन सकते हैं। वहीं अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। साथ ही बिजनेस करने वाले लोगों को बिजनेस में लाभ मिल सकता है। साथ ही इस समय आप विदेश या कहीं दूर की यात्रा भी कर सकते हैं। इस समय आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं छात्र वर्ग को इस सम किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही जो लोग जॉब की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है।
वहीं आपको इस दौरान करियर में सफलता मिलेगी और आपको करियर में बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही वो लोग कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। वहीं मीडिया कर्मी, बैंकिंग सेक्टर, शिक्षा से जुड़े लोगों को यह गोचर शुभ साबित हो सकता है।