Mangal Gochar In Tula Rashi: ग्रहों के सेनापति और भूमिपुत्र मंगल एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 3 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 12 मिनट पर तुला राशि में गोचर कर गए थे। जहां पर वह 16 नवंबर सुबह 11 बजकर 4 मिनट रहेंगे। मंगल के इस गोचर से कई राशि के जातकों के जीवन पर शुभ या फिर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं मंगल के तुला राशि में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ ही लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि न्याय, सुंदरता, सौहार्द को दर्शाती है। ऐसे में मंगल का इस राशि में प्रवेश करना कई राशियों के जीवन में बदलाव ला सकता है। आमतौर पर ये वैवाहिक जीवन, कानूनी साझेदारी, बिजनेस आदि में ज्यादा बदलाव डालेगा। इसके साथ ही ये लक्ष्यों तक पहुंचाने में जल्दी मदद करता है। तुला राशि में मंगल होने से व्यक्ति परिवार और दोस्तों की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

वृषभ राशि (Vrushabh Zodiac)

इस राशि में मंगल छठे भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलने की पूरी उम्मीद दिख रही है। इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में लाभ मिल सकता है। काम के सिलसिले से विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। लेकिन बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। कार्यस्थल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उच्च शिक्षा पाने में सफल हो सकते हैं।आध्यात्म की ओर आप अधिक बढ़ेंगे।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि में मंगल योगकारक ग्रह है। इसके साथ ही मंगल तुला राशि में प्रवेश करके चौथे भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इस समय आप घर, वाहन, संपत्ति आदि खरीद सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको काफी लाभ मिलने के आसार है। व्यापार में भी लाभ मिलेगा। अधिक मुनाफा के कारण आपकी कंपनी को लाभ ही लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। पेशेवर जीवन में भी तरक्की मिलने के आसार है। आप कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में भी अपार सफलता और लाभ मिलेगा। लव लाइफ की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि में मंगल पहले भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। मंगल आपको आत्मविश्वास से भर देगा। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से आप हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। मंगल की चौथे भाव में दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में संपत्ति, वाहन खरीदने का मौका मिल सकता है। माता के सहयोग से आप कोई बड़ा काम कर सकते हैं। बिजनेस पार्टनरशिप में भी आपको अपार सफलता के साथ धन लाभ मिलेगा। वाहन खरीदने या ब्रिकी करने से आपको खूब सारा धन लाभ हो सकता है। जो लोग सिंगर है उन्हें शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। वहीं, शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिल सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।