Grah Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 3 सितंबर 2025 को मंगल, चंद्र और शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा। जिसमें 3 सितंबर को सबसे पहले मंगल देव चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके बाद चंद्र का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर होगा, जबकि देर पर शुक्र देव आश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। जिसे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। साथ ही विदेश- देश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
Numerology: बड़े कारोबारी बनते हैं इन मूलांक वाले लोग, शनि देव की रहती है विशेष कृपा, देश- दुनिया में मिलता है खूब सम्मान और शोहरत
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और चंद्र का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही यदि आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं तो जॉब बदलने पर ध्यान दें और कोई भी मौका अपने हाथ से न जाने दें। वहीं इस दौरान आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे। पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। साथ ही इस अवधि में धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
मंगल और चंद्र का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय़ के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं नौकरी में तरक्की या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई का मौका मिल सकता है। परिवार और दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और चंद्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही अगर आपका विदेश से जुड़ा हुआ काम है तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है। व्यापारी वर्ग को शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा और कारोबार का विस्तार होगा। साथ ही नए साझेदारों का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास को चमकाएगा। इस दौरान आपका जोश बढ़ेगा, जिससे नौकरी या बिजनेस में सफलता मिलेगी। नई जॉब या प्रमोशन का मौका बन सकता है। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा।
12 महीने बाद व्यापार के दाता बुध करेंगे अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर और कारोबार में तरक्की के योग