Mars And Budh Conjunction In Tula: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में तुला राशि में व्यापार के दाता बुध और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह की युति बनने जा रही है, जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। मतलब इन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
100 साल बाद सावन शिवरात्रि पर बनेगा गुरु और चंद्र का दुर्लभ राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, आकस्मिक धनलाभ के योग
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और बुध ग्रह का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से सुख और प्रापर्टी के स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
वहीं जो लोग रियल, स्टेट, मेडिकल, प्रापर्टी से जुड़ा काम करते हैं उनको इस समय विशेष लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे। साथ ही पारिवारिक सुख, संपत्ति में वृद्धि, और संचार-आधारित कार्यों में सफलता मिल सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और बुध की युति इनकम के लिहाज से शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली से 11वें स्थान पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समय किसी संपत्ति या वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही आपको पौत्र या पुत्र की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही पुराने निवेश से अचानक लाभ होगा, जिस कारण युवाओं को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। नए व्यापारिक सौदों पर ध्यान देंगे तो अच्छा मुनाफा होगा और काम को गति मिलेगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल और बुध की युति तुला राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही आप लोकप्रिय होंगे। वहीं आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। वहीं नए व्यापारिक सौदों पर ध्यान देंगे तो अच्छा मुनाफा होगा और काम को गति मिलेगी। घरवालों से बोलचाल बंद है तो गिले-शिकवे दूर होंगे। साथ ही इस दौरान परिवारवालों के साथ मन की बातें करने से मानसिक शांति मिलेगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ हो सकता है।
