Mahalaxmi Vrat 2025 Upay: हिंदू धर्म में महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व होता है। यह व्रत देवी लक्ष्मी को समर्पित है, जो 16 दिनों तक चलता है। इस दौरान भक्त विधिपूर्वक माता की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं, कथा का पाठ और दान-पुण्य आदि करते हैं। व्रत का समापन 16वें दिन कलश विसर्जन के साथ किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से आरंभ होकर अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को समाप्त होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महालक्ष्मी व्रत करने से धन, वैभव और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। वहीं, ज्योतिष की मानें तो अगर आप इस दौरान व्रत नहीं रख पाते, तो इन खास उपायों को अपना सकते हैं। मान्यता है कि इसे करने से माता लक्ष्मी आपके घर में धन और ऐश्वर्य के भंडार भर देंगी।
सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय
महालक्ष्मी व्रत की पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करें और फिर इसे 16 कन्याओं में बांट दें। मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-संपत्ति तथा समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा रात में चंद्रमा को दूध अर्पित करें हुए ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले वसले प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें।
धन लाभ के लिए
महालक्ष्मी व्रत के समय देवी लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और उन्हें चांदी के सिक्के तथा कौड़ियां चढ़ाएं। फिर अगले दिन इन सिक्कों और कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इससे धन की वृद्धि होती है।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
महालक्ष्मी की पूजा के समय देवी के चरणों में कमल और पलाश के फूल अर्पित करें और साथ में श्रीयंत्र भी रखें। फिर उन्हें फल, फूल, धूप-दीप, लाल वस्त्र और सोलह शृंगार की सामग्री अर्पित करें। पूजा के दौरान गाय के घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।