Maha Shivratri 2022: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा- अराधना का विशेष महत्व है। मान्यता है भगवान शिव बहुत ही दयालु और कृपालु भगवान हैं। वे मात्र एक लोटा जल चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं। इस साल 2022 में महाशिवरात्रि तिथि 1 मार्च, मंगलवार सुबह 3:16 मिनट से शुरू होकर और चतुर्दशी तिथि का समापन 2 मार्च, बुधवार सुबह 10 बजे होगा। 

इस दिन लोग अलग- अलग तरह के उपाय करके भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि महाशिवरात्रि के दिन अपने करियर के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष धारण करें ताकि आपको अपने क्षेत्र में सफलता हासिल हो सके। लेकिन रुद्राक्ष को रुद्राभिषेक कराकर ही धारण करें।

रुद्राक्ष का महत्व:

पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार रुद्राक्ष के जन्मदाता स्वयं भगवान शिव को माना जाता है। इसका प्रमाण स्कन्द पुराण, शिव पुराण आदि ग्रन्थों में मिलता है। माना जाता है रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के के आंसुओं से हुई है और इनको प्राचीन काल से ही आभूषण की तरह पहना गया है। शिव महापुराण ग्रंथ में कुल सौलह प्रकार के रुद्राक्षों का वर्णन मिलता है। जिसमें एक मुखी रुद्राक्ष अत्यंत दुर्लभ माना गया है। 

प्रशासनिक अधिकारी धारण करें ये रुद्राक्ष-

अगर आप प्रशासनिक अधिकारी हैं तो आपको तेरह मुखी और एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इनको धारण करने से आप में डिसीजन लेने की क्षमता का विकास होगा। साथ ही कार्यशैली में प्रखरता आयेगी।

जज और वकील धारण करें 2 और चौदह मुखी रुद्राक्ष-

जज और वकील अगर दो और चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करें तो उनको लाभ होगा। इनको धारण करने से शिवभक्ति बढ़ती है. साथ ही तर्कशक्ति का विकास होता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।

पुलिस और सेना क्षेत्र के लोग धारण करें ये रुद्राक्ष-

पुलिस और सेना में जॉब करने वाले लोगों को नौ मुखी और चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। जिससे उनके साहस में वृद्धि होगी। साथ ही उनके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

मेडिकल क्षेत्र के लोग धारण करें 9 और 11 मुखी-

अगर आप डॉक्टर या मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको नौ और ग्यारहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ग्यारहमुखी रुद्राक्ष भगवान शंकर के ग्यारहवें अवतार संकटमोचन महावीर बंजरंगबली का प्रतीक है। इसे धारण करने से मानसिक शक्ति मिलती है। (यह भी पढ़ें)- 30 साल शनि देव अपनी स्वराशि में करेंगे गोचर, इन 4 राशि वालों वालों को धनलाभ के साथ राजनीति में तरक्की के भी प्रबल योग

राजनीति क्षेत्र से संबंधित लोग धारण करें ये रुद्राक्ष-

अगर आप नेता मंत्री विधायक सांसद हैं तो आपको एक मुखी और चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। जिससे आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। भाषण शैली मजबूत होगी। साथ ही चौदहमुखी रुद्राक्ष धारण करने से शनि मंगल दोष की शांति होती है।

व्यवसायी लोग धारण करें 14 और तेरहमुखी रुद्राक्ष-

अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको चौदहमुखी और तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मनुष्य कुशल व्यापारी बनता है और निरंतर प्रगति करता जाता है। साथ ही तेरहमुखी रुद्राक्ष संतान प्राप्ति में भी लाभकारी सिद्ध होता है।

रुद्राक्ष नोट-

रुद्राक्ष को कलाई गला और ह्रदय पर धारण किया जा सकता है। सावन में सोमवार को और शिवरात्री के दिन रुद्राक्ष धारण करना सबसे अच्छा होता है। धारण करने से पहले रुद्राक्ष का रुद्राभिषेक करना चाहिए। साथ ही रुद्राक्ष शिवलिंग अथवा शिव प्रतिमा से स्पर्श कराकर ही धारण करना चाहिए। (यह भी पढ़ें)- मकर राशि में बनने जा रही है मंगल और शनि की युति, इन 4 राशि वालों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें