Laxmi Narayan Raj Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह अभी कर्क राशि में संचरण कर रहे हैं और वहीं 21 अगस्त शुक्र ग्रह कर्क राशि में संचरण करेंगे। जिससे कर्क राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
Rahu Mahadasha: राहु की महादशा में इन राशियों का चमकता है भाग्य, नई नौकरी, प्रतिष्ठा और अकूत धन- दौलत की होती है प्राप्ति, 18 साल रहता है प्रभाव
तुला राशि (Tula Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को जॉब में अच्छी पोजिशन मिल सकती है और बॉस की नजर में आपकी छवि में सुधार होगा। साथ ही नौकरी कर रहे जातकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं नया व्यापार आप शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना मिथुन राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही विवाहित जातकों के लव रिलेशनशिप्स में रोमांस बढ़ेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। वहीं बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न और चतुर्थ स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं। वहीं लक्ष्मी नारायण राजयोग आपकी रचनात्मकता को बढ़ाएगा और वे कला, लेखन, या मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपका भाग्य चमक सकता है। वहीं आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही आप अपने करियर को लेकर सीरियस होंगे। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
Rahu Mahadasha: राहु की महादशा में इन राशियों का चमकता है भाग्य, नई नौकरी, प्रतिष्ठा और अकूत धन- दौलत की होती है प्राप्ति, 18 साल रहता है प्रभाव