Krishna Janmashtami 2025 Puja According Zodiac Signs: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और तभी से इस दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन भक्त श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। वहीं, ज्योतिष की मानें तो इस दिन राशि के अनुसार कान्हा की पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि वाले जातक इस दिन सुबह स्नान के बाद लाल पुष्प और मिश्री श्रीकृष्ण को अर्पित करें। फिर भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” का 108 बार जप करें।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि वाले जातक जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण को सफेद माखन और शक्कर का भोग अर्पित करें। साथ ही, इस दिन श्रीकृष्ण अष्टक या गोविंदाष्टक का पाठ करें।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि वाले जातक इस दिन भगवान श्री कृष्ण को तुलसी के पत्ते और पीले फूल अर्पित करने चाहिए। साथ ही, इस दिन शाम के समय उनके सामने दीपक जलाएं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
कर्क राशि वाले जातक इस दिन भगवान श्री कृष्ण को दूध और केसर मिला माखन चढ़ाएं। साथ ही, इस दिन रात में 11 दीपक जलाकर गोपाल मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि वाले जातक इस दिन श्री कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें। उसके बाद “ॐ गोविन्दाय नमः” का 21 माला जप करें।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि वाले जातक इस दिन लड्डू गोपाल को हरे रंग की वस्तु अर्पित करें और भगवान कृष्ण को ध्वज चढ़ाएं।
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि वाले जातकों को इस दिन राधा-कृष्ण की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए और श्रीकृष्ण के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस दिन भगवान श्री कृष्ण को लाल और मिश्री अर्पित करना चाहिए। साथ ही उनके विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
धनु राशि वाले जातक इस दिन भगवान श्री कृष्ण को पीले मीठे चावल का भोग अर्पित करें और श्रीमद्भगवद्गीता के 12वें अध्याय का पाठ करें।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को काले तिल और गुड़ का भोग अर्पित करें। साथ ही जरूरतमंदों को दान-पुण्य करें।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि के जातक इस दिन कान्हा को सफेद फूल और मिश्री जल में मिलाकर अर्पित करें।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
मीन राशि वाले जातक इस दिन भगवान श्री कृष्ण को तुलसी दल और पीले फूल अर्पित करना चाहिए। साथ ही, “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का जप करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।