Kajari Teej 2025 Upay: सनातन धर्म में हर व्रत और त्योहार का अपना खास महत्व होता है। इन्हीं त्योहार में से एक कजरी तीज है, जिसे कजली तीज, बूढ़ी तीज या सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, झूला झूलती हैं, कजरी गीत गाती हैं और भगवान शिव-माता पार्वती की आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत से पति की उम्र लंबी होती है और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, इस दिन शिव-गौरी की पूजा करने के बाद कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार, कजरी तीज पर इन उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में….
कजरी तीज 2025 की तिथि
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त 2025, मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी।
कजरी तीज पर करें ये ज्योतिष उपाय
खीर का भोग
कजरी तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करनी चाहिए। साथ ही, उन्हें प्रसाद स्वरूप खीर का भोग अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से शिव-पार्वती की कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मंत्र जाप
कजरी तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को शिव-गौरी की पूजा के दौरान मां पार्वती के मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। मंत्र इस प्रकार है – ‘ॐ गौरीशंकराय नम‘ॐ उमा महेश्वराय नम:’ या ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौरी दैव्ये नम:’
पूजा सामग्री चढ़ाएं
पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए मां पार्वती को श्रृंगार अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन माता पार्वती को सुहाग की सामग्री जरूर अर्पित करें।
हरे वस्त्र पहनकर करें पूजा
अगर वैवाहिक जीवन में तनाव या मतभेद चल रहे हों, तो कजरी तीज के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें और शिव-गौरी की पूजा करें। इसके साथ ही, व्रत रखें, पूजन करें और व्रत कथा का पाठ करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां पार्वती की कृपा से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है।
इस दिन करें दान
कजरी तीज के दिन व्रती को जरूरतमंदों को दूध, दही, मिश्री और मिठाई का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।