प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी ने छोटी-सी उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जया किशोरी जी फेमस कथावाचिका होने के साथ ही एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को नई-नई सीख देती नजर आ जाती हैं। उनके प्रेरणादायक वीडियो इंटरनेट पर देखते-ही-देखते वायरल हो जाते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में जब जया किशोरी जी से सवाल किया गया कि व्यक्ति को किस तरह अपने डर का सामना किया जा सकता है? तो उसका किशोरी जी ने बखूबी जवाब दिया।

इस पर जया किशोरी जी ने कहा, “आपको डर का सामना करने की जरूरत है। अगर आप डरकर उसका मुकाबला नहीं करेंगे तो यह डर जिंदगी भर आपके साथ रहेगा। मैं आपको एक बात बताती हूं। मैं एक दिन नानी के कमरे में बैठी थी। उस दिन नाना ने मुझे एक छोटी-सी स्टोरी सुनाई थी कि कभी-कभार डर हम खुद बनाते हैं। वह डर होता नहीं है।”

जया किशोरी जी आगे बता रही हैं, “एक रात को 2 बजे के आसपास उनकी नींद खुल गई थी। वह उठ गए और अपनी खिड़की में खड़े होकर ऐसे ही देख रहे थे। तो उन्होंने देखा कि एक आदमी खंभे के चक्कर लगा रहा है। वह सिर्फ चक्कर लगा रहा था, यह काफी अजीब था क्योंकि रात के 2 बजे आप किसी को ऐसा करते देखें तो डर जाते हैं।”

वीडियो में वह आगे कह रही हैं, “उनका एक मन किया कि मैं जाकर देखूं और दूसरा कि मैं खिड़की बंद करके सो जाऊं। पहले तो वह खिड़की बंद करके सो गए, लेकिन उन्हें नींद नहीं आई। फिर उन्होंने जाने के बारे में सोचा। जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक आदमी झंडा लगाने के लिए खंभे पर रस्सी बांध रहा था। कभी-कभी हम छोटी-सी बात को अपने दिमाग में बड़ा बना देते हैं, हालांकि वह होती नहीं है। इसलिए आपको एक बार थोड़ी हिम्मत करके डर का सामना करने की जरूरत होती है।”

बता दें कि साल 1995 में जन्मीं जया किशोरी ने महज 7 साल की उम्र से ही आध्यात्म का रास्ता चुन लिया था। हालांकि आज वह अपनी कथाओं को लेकर केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं। उनकी कथाओं को सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा होती है।